बरौनी तारा अड्डा कृष्णाष्टमी मेले में दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

बरौनी तारा अड्डा ऑक्सीजन फैक्ट्री के मैदान में ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:55 PM
an image

बरौनी. बरौनी तारा अड्डा ऑक्सीजन फैक्ट्री के मैदान में ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. आयोजन समिति अध्यक्ष डाॅ संजीव भारती, सचिव परमानन्द मेहता, उपसचिव विकास कुमार उर्फ विक्की उप सचिव एवं कोषाध्यक्ष गणेश दास के नेतृत्व में मेला की चाक चौबंद सुरक्षा एवं मेला मैदान में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था से लोग काफी संतुष्ट हैं और यही कारण है कि बरौनी तारा अड्डा मेला अपनी सुदृढ़ व्यवस्था के कारण काफी लोकप्रिय हो रहा है. बताते चलें कि पूर्व की तरह इस साल भी जन्माष्टमी पर तारा अड्डा में भव्य प्रतिमा पूजा पंडाल एवं मेला का आयोजन शानदार सजावट के साथ किया गया. मेला में ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला,ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉल लगाए गये हैं. झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों एवं मिक्की माउस व ब्रेक डांस को लेकर बना है. महिलाओं की पसंद मीना बाजार और खानपान के स्टॉल देखी गई जहां काफी भीड़ थी. और यही कारम है कि बरौनी तारा अड्डा एवं तेघड़ा में लगने वाली ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले को देखने के लिए जिले से बाहर के लोगों का अपने रिश्तेदारों के यहाँ पिछले तीन दिनों से टिके हैं . यही नहीं कटिहार, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोकामा, मानसी, खगड़िया सहित कई जिलों के लोग इस ऐतिहासिक मेला का आनंद लेने पहुंचते हैं.

पूरी रात मेले का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु :

बरौनी तारा अड्डा मेला ग्राउंड में मेला घूमने एवं शोकहारा वाटिका चौक मंदिर, मुख्य पंडाल फुलवड़िया आलू चट्टी, नवयुवक व्यापार संघ, फुलवड़िया ठकुरबाड़ी एवं तारा अड्डा में बने भगवान कृष्ण की भव्य प्रतिमा और झांकी को देखने के लिए लाखों की संख्या में रोज लोगों का आना लगा हुआ है. पूरी रात मेला का आनंद लेने वाले लोगों लगा है आना जाना दिन व रात का मिट गया है फासला. बरौनी तारा अड्डा में मेला आयोज समिति के द्वारा व्यापक स्तर पर लोगों के मनोरंजन संसाधान का ख्याल रखा गया है. जिसे मेला देखने पहुंच रहे लोगों की हुजूम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. यही नहीं तारा अड्डा मेला ग्राउंड में लोगों के जेब का भी ख्याल रखा गया है और मनोरंजन संसाधन के टिकट का दर अन्य जगहों की अपेक्षा कम सामान्य रखी गई है. ताकि हर तबके के लोग मेला का भरपूर आनंद ले सके.

सुरक्षा के किये गये व्यापक इंतजाम :

फुलवड़िया थानाक्षेत्र में प्रतिमा दर्शन और तारा अड्डा मेला का आनंद लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह खूद पूरे क्षेत्र भ्रमण कर माइकिंग के माध्यम से लोगों को सर्तक कर रहे हैं. मेला में आने वाले लोगों को अपने परिजन व बच्चों का विशेष ख्याल रखने की अपील भी माइकिंग के माध्यम से कर रहें हैं. इस दौरान एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार, मृणाल गौरव, कामेश्वर सिंह, टाइगर मोबाइल जवान राजीव कुमार एवं लक्ष्मण कुमार के साथ पूरी महिला पुरूष पुलिस टीम मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न चौक चौराहों एवं सभी पूजा पंडाल व तारा अड्डा मेला ग्राउंड में पूरी तरह मुस्तैद हैं. चौक चौराहा पर भीड़ न लगे अनावश्यक सड़कों पर मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहन खड़ी न हो परिचालन पूरी तरह सामान्य बना रहे को लेकर फुलवड़िया थाना पुलिस वाटिका चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा चौक एवं मिरचैया चौक पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद देखी जा रही है. वहीं ख़ुफ़िया ढंग से सीसीटीवी का भी बंदोवस्त किया गया है जिसके द्वारा चोर, पॉकेटमार, स्नैचर, उच्चक्के, मनचले, शराबियों और असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version