मंझौल. भ्रष्टाचारमुक्त समाज बनाने को लेकर मंझौल अनुमंडल स्थित भविष्य भारती स्कूल के सामने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार भ्रष्टाचारमुक्त एवं न्याययुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना आयोजित किया गया था. अध्यक्षता ढोराय मलिक एवं सुलो देवी ने संयुक्त रूप से की. धरना को संबोधित करते हुए संतोष ईश्वर ने प्रखंड एवं अंचल सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार की घोर निंदा की. उन्होंने राष्ट्र निर्माण तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया. उन्होंनें कहा लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त है. उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में फैले माफियाओ को अमानवीय बताया. धरना प्रदर्शन समापन के बाद नामित शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें कई मांगें शामिल थीं. इन मांगों में मंझौल पंचायत चार में पंचायत सरकार भवन स्थल में विसंगति की जांच कराने, भूमिहीन को बसेरा 2 के तहत भूमि मुहैया कराने, परचा धारियों को पैमाईश कराकर दखल कब्जा कराने, सामाजिक वृद्धा पेंशन प्रतिमाह तीन हजार करने , रोसड़ा मंझौल और छौड़ाही को रेलमार्ग से जोड़ने, निजी विद्यालय में सुविधा के नाम पर लूट खसोट तथा शिक्षकों का शोषण बंद करने सहित कई मांगें शामिल थे. अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सौपे गये मांगो को ध्यान पूर्वक पढ़ा और भूमिहीन की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि उन्हें भूमि आबंटन कराया जा सके. इसके अलावा अन्य मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया. इससे पहले धरनाथियों ने सतयारा चौक स्थित गांधी जी एवं भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा माल्यार्पण कर भ्रष्टाचार के खिलाफ,संविधान बचाओ, ग़रीबों की हकमारी बंद करों, पर्यावरण की रक्षा आदि नारों के साथ आक्रोश पूर्ण जुलूस भी निकाली, जो बाद में धरना स्थल में तब्दील हो गया. धरना को सबिया देवी, अमला सहनी, चंद्रदेव राम, प्रमोद ईश्वर आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है