21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क बना चुनावी मुद्दा, लोगों ने कहा-जो निर्माण करायेगा उसी को देंगे वोट

मेघौल पंचायत के वार्ड 14 में पुनर्वासित सहनी मुहल्ला में सड़क निर्माण की मांग का मुद्दा गहराने लगा है

खोदावंदपुर. मेघौल पंचायत के वार्ड 14 में पुनर्वासित सहनी मुहल्ला में सड़क निर्माण की मांग का मुद्दा गहराने लगा है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस मुहल्ले के लोग इस समस्या को गंभीरता से उठाने लगे हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य इस मुहल्ले में पिछले 15 वर्षों से सड़क नहीं बना है. इस मुहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से पूरब दिशा में स्थित इस मुहल्ले में आने जाने के लिए पथ नहीं है. मुहल्ले के लोग खेत की पगडंडी के रास्ते मुख्य सड़क तक जाते आते हैं. बरसात के दिनों में स्थिति नारकीय हो जाती है. खेतों में पानी लग जाने से यह मुहल्ला टापू जैसा बन जाता है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. मुहल्लावासियों का कहना है कि चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव हो. चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवा देने का भरोसा देकर जीत हासिल कर लेते हैं, परन्तु चुनाव जीत जाने के बाद कोई इधर झांकना भी पसंद नहीं करते हैं. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में यह समस्या मुख्य मुद्दा है, जो सड़क बनवायेगा उसी को वोट देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें