Begusarai News : आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

Begusarai News : कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:04 PM

बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड निर्माण में जिले के औसत से कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रखंड बलिया, बरौनी, तेघड़ा एवं बखरी को आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिये आशा, सेविका, जीविका और जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेकर सभी प्रखंडों को अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. जन आरोग्य समिति और ग्रामिण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के गठन एवं बैठक प्रत्येक माह करने का भी निर्देश दिया. वहीं जन-प्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सभी प्रकार के सुविधाओं जैसे पीने का पानी, कुर्सी, टेबल और दवाई की उपलब्धता पर भी जोर दिया. जन आरोग्य समिति के खातों में पड़ी राशि का उपयोग स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को बेहतर बनाने में किया जाना चाहिए. साथ ही आरोग्य दिवस के दिन सभी जरूरतमन्द लाभार्थी और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा गर्भवती माता और बच्चों का रजिस्ट्रेशनकार्यक्रम अंतर्गत सीबेक फार्म, उच्च रक्तचात, मधुमेह के मरीजों की पहचान कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जटिल प्रसव की पहचान एवं नियमानुसार देखभाल, टेलिमेडिसीन के डाटा पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि जिले 33 स्वास्थ्य उपकेन्दों पर सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण की सेवा प्रारंभ की गयी हैं और जल्द ही प्रत्येक प्रखंड के चार स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी यह सेवा प्रारंभ की जायेगी, जहां उपकेन्द्र क्षेत्रान्तगर्त लेफ्ट आउट एवं ड्रॉप आडट बच्चों को आशा द्वारा मोबलाईज कराकर टीकाकरण कराया जायेगा. 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों कों सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिये दो टीके दिये जाने का कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. इसके लिये सभी को निर्देश दिया गया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों की सूची तैयार कर लें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version