profilePicture

Begusarai News : प्रोपर्टी डीलर विद्यानंद महतो हत्याकांड का खुलासा, मुख्य शूटर गिरफ्तार

Begusarai News : लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी प्रोपर्टी डीलर विद्यानंद महतो की 11 फरवरी को दिनदहाड़े हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By MANISH KUMAR | March 12, 2025 10:16 PM
an image

बेगूसराय. लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी प्रोपर्टी डीलर विद्यानंद महतो की 11 फरवरी को दिनदहाड़े हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नागदाह निवासी कुख्यात अपराधी रणधीर महतो गिरोह ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मुख्य शूटर बाघा निवासी कृष्णा पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोहियानगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को शांति शाह चौक एवं से नागदह जाने वाले रास्ते में बदमाशों ने दिनदहाड़े बाघी निवासी रामावतार महतो के पुत्र विद्यानंद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दो आरोपितों को पहले जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान के आधार पर पुलिस की टीम कृष्णा पासवान की तलाश में जुटी हुई थी.

गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्तौल, पेनड्राइव, मोबाइल व तीन गोलियां बरामद

इसी दौरान मिलन चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी आइटीआइ मैदान की ओर से बाइक द्वारा तेजी से आ रहा है. सूचना मिलते ही लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम के नेतृत्व में पुलिस टीम आइटीआइ के नजदीक पहुंची. वहां बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्णा पासवान बताया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन गोली, एक पेनड्राइव एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि जमीन की खरीद बिक्री तथा जमीन कब्जा करने और कराने का काम करता है.

विद्यानंद महतो से मांगी गयी थी 20 लाख रुपये की रंगदारी

जमीन बिक्री किए जाने को लेकर विद्यानंद महतो से रंगदारी में 20 लाख रुपया मांगा था. नहीं दिए जाने पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि विद्यानंद महतो जमीन का कारोबार करता था. उसने पचंबा रोड में मनोरंजन कुमार सिन्हा से विवादित 32 कट्ठा जमीन का महदा करवाया था. जबकि मनोरंजन सिन्हा के चचेरे भाई संजीव वर्मा से प्रदीप महतो को उसी जमीन का महदा कर दिया था. वह चाहता था कि विद्यानंद इस जमीन पर से अपना कब्ज़ा छोड़ दे और हम इसकी बिक्री कर सकें लेकिन इसके लिए विद्यानंद महतो तैयार नहीं हुआ तो प्रदीप ने जानकारी अपराधी रणधीर महतो को दी. यह लोग उस इलाके में जमीन की खरीद-बिक्री और जमीन पर जबरदस्ती कब्जा दिलवाते हैं. रणधीर महतो ने भी विद्यानंद महतो दबाव बनाया था, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इस बीच विद्यानंद महतो ने उस 32 कट्ठा जमीन में से ढ़ाई कट्ठा जमीन बेच दिया. इस पर रणधीर महतो एवं प्रदीप महतो ने उसे 20 लाख रुपए का देने कहा. रुपया नहीं देने पर 11 फरवरी को दिनदहाड़े सुबह में करीब 9:00 बजे विद्यानंद महतो को बाघी और नागदह के बीच में ताकतवर गोलियों से भून दिया गया. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में गोली मारते और भागते हुए कृष्णा पासवान दिख गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी प्रदीप महतो एवं दूसरे कंचन पासवान को गिरफ्तार कर लिया जबकि कृष्णा की तलाश चल रही थी, जिसे अब हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधी कृष्णा है रणधीर महतो गिरोह का मुख्य शूटर

डीएसपी ने बताया कृष्णा रणधीर महतो का मुख्य शूटर है. उस पर पहले से भी हत्या सहित तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 3 जुलाई 2022 को वह पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही छूट गया। 7 अक्टूबर 2022 को डुमरी निवासी सीताराम साह को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी, इस मामले में नामजद कृष्णा फरार चल रहा था. इससे पहले 8 जुलाई 2018 को बाघी में लाल बहादुर चौधरी की बारात जाने के दौरान उसके घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग किया था. प्रेसवार्ता में लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम, विकास कुमार राय, अरविंद कुमार गौतम एवं शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version