बरौनी प्रखंड में जनता दरबार लगाकर डीएम ने सुनीं शिकायतें

प्रखंड के विभागीय पदाधिकारी जनता के हितों व समस्याओं के प्रति इतना ही सजग होते, जैसा कि आज दिख रहे हैं, तो जनता दरबार लगाने की आज जरूरत ही क्यों पड़ती.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:21 PM

बीहट.

प्रखंड के विभागीय पदाधिकारी जनता के हितों व समस्याओं के प्रति इतना ही सजग होते, जैसा कि आज दिख रहे हैं, तो जनता दरबार लगाने की आज जरूरत ही क्यों पड़ती. उक्त बातें भाजपा नेता राज किशोर सिंह, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन कुमार,एआइएसएफ के छात्र नेता राकेश कुमार,बीहटभाजपा नगर मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बरौनी प्रखंड के सभागार में आयोजित जनता दरबार में मौजूद बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला के समक्ष कही. जनता दरबार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अनुपस्थिति, कार्यालय का ना खुलना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, बिजली विभाग में अनियमितता,नल-जल योजना सहित राशन कार्ड से जुड़े कई मामले सामने आये. करीब तीन घंटे तक चली कार्यवाही में स्वयं जिला पदाधिकारी ने सारी शिकायतें सुनीं तथा मौके पर उपस्थित अधिकारी को इसके निबटारे का निर्देश दिया. कहा कि इस तरह से लोगों की शिकायतें सुनने और उसके निबटारे का काम आगे भी चलता रहेगा. डीएम ने सभी शिकायतों को धैर्य के साथ सुनते हुए कहा कि प्रशासन आपके लिए है और प्रशासन आपकी हर समस्या के प्रति संवेदनशील है. आपकी जो भी समस्या है उसे प्रशासन के समक्ष बेहिचक कहिए हम उसके निबटारे के लिए पूरा प्रयास करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि दो महीने बाद दिसंबर के 10-15 तारीख तक एक बार पुन: बरौनी प्रखंड आकर जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गयी है उसकी समीक्षा होगी. उन्होंने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से कहा जनता की समस्या के समाधान के प्रयास में लग जाये. इस अवसर पर आम लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लेकर उस पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके पूर्व बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने जीरोमाइल गोलंबर और बीहट बाजार में सार्वजनिक शौचालय की जरूरत की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं पंसस डॉ रजनीश कुमार ने उलाव हवाई अड्डे का नामकरण दिनकर के नाम पर करने, नल-जल योजना को लेकर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति करने,सरकारी प्रतिष्ठानों से सीएस आर के तहत प्रभावित पंचायतों में योजना के तहत सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की. इसके अलावा जल निकासी की समस्या, सीडीपीओ कार्यालय को प्रखंड परिसर में लाने,मल्हीपुर चौक से गुप्ता बांध तक सड़क पर अतिक्रमण को हटाने, जर्जर सड़क की मरम्मति, खेल मैदान की उपलब्धता कराने सहित अन्य समस्याओं को जोर-शोर से उठाया गया. वहीं डीएम के निर्देश पर सभी विभागीय पदाधिकारियों ने बारी-बारी से बरौनी प्रखंड, बीहट नगर परिषद में चल रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर सदर एसडीओ राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, ओएसडी किशन कुमार, डीसीएल आर ऐश्वर्य कश्यप, एसडीपीओ भाष्कर रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत, आरओ विनीत चित्रा, सीएचसी प्रभारी डॉ संतोष कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, मुख्य पार्षद बबीता देवी, मनरेगा पीओ मुकेश,सीडीपीओ प्रीति कुमारी, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version