तीसरी आंख से होगी प्रत्याशियों की निगरानी
जिले में लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है.
बेगूसराय जिले में लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. यहां चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होना है. इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव प्रचार के दौरान हेलीपैड व हेलीकॉप्टर उतरने की स्वीकृति के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति प्राप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों को चिह्नित प्रपत्र में आवेदन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित करना होगा. आवेदन में यह निश्चित रूप से अंकित करना होगा कि हेलीकॉप्टर में प्रचार करने के लिए कितने लोग आयेंगे, इसकी निबंधन संख्या कितनी है एवं इसमें कितने व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. हेलीकॉप्टर के उतरने एवं प्रस्थान की तिथि, समय, स्थान एवं अवधि क्या होगी. इसके अलावा सभा आयोजन से संबंधित विधि-व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी उनकी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने का स्थल विद्यालय परिसर में अवस्थित होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाणपत्र आवेदक को आवेदन के साथ समर्पित करना होगा. यदि हेलिपैड स्थल निजी भूमि में है, तो भूमि मालिक का खाता, खेसरा, दखल प्रमाणपत्र समेत हेलीकॉप्टर उतरने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र समर्पित करना होगा. आवेदक को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से ही अनुमोदन जारी की जायेगी.