6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : आइसीडीएस से संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश

Begusarai News : कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइसीडीएस द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं सभी कार्यो की समीक्षा की गयी.

बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइसीडीएस द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं सभी कार्यो की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिन योजनाओं में प्रगति कम थी, उन सभी में प्रगति लाने के लिये डीपीओ आइसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया. जिला अंतर्गत बाल विवाह का डेटा के अनुसार वैसे पंचायतों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. जहां बाल विवाह के मामले अधिक हैै ताकि उन क्षेत्रों मे साथ ही महादलित टोलों में भी विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय. बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत पूरा जिला हेतु एक प्रतिदिन के हिसाब से एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया, साथ ही कहा गया की यह सभी कार्यक्रम ऐसे क्षेत्रों मे कराया जाय जहा जागरूकता का अभाव हो एवं अधिकाधिक लोग को कार्यक्रम मे जोड़ा जा सके. सिमरिया कल्पवास मेला में भी बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान से संबंधित फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक महिला बाल विकास निगम को जल्द-से-जल्द पुलिस लाईन में पालनाघर का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि जिले में वैसे सभी आगंनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित किया जाय, जहां किसी प्रकार की मूलभूत संरचना की कमी हो ताकि प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं को दूर किया जा सके. बैठक में डीपीओ आईसीडीएस सुगंधा शर्मा समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें