Bihar News: बेगूसराय में DM तुषार सिंगला को भीड़ ने बनाया बंधक, छुड़ाने के लिए पहुंची कई थाने की पुलिस

Bihar News: डीएम को लोगों ने काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस डीएम को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची.

By Radheshyam Kushwaha | December 12, 2024 4:13 PM

Bihar News: बेगूसराय जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर DM तुषार सिंगला को भीड़ ने बंधक बना लिया. लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने डीएम को बंधक बनाया था. सूचना मिलते ही डीएम को छुड़ाने के लिए आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने डीएम साहब को भीड़ से किसी तरह सुरक्षित निकाला. लोगों को कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

एक घंटे तक डीएम को बनाया बंधक

जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से लोहिया नगर गुमटी के पास बसे करीब 150 झोपड़पट्टी वाले घरों को हटाने का नोटिस दिया गया था. जिसे हटाने के लिए गुरुवार की सुबह रेल पुलिस जेसीबी लेकर लोहिया नगर गुमटी के पास पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे. तभी जिलाधिकारी रेलवे गुमटी के पास संग्रहालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे. लोगों को जानकारी मिली कि डीएम साहब संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे हुए है. इसी क्रम में आक्रोशित लोगों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया. जिलाधिकारी और उनकी गाड़ी को लोगों ने एक घंटे तक बंधक बनाए रखा. लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए.

आधा दर्जन थाने की पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय जिले के आधा दर्जन थाना की पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल रेल पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित कर दिया. एसपी, डीएपसी, बीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश की. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ रविशंकर कुमार समेत पुलिस लाइन से पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को हटाया. जिसके बाद डीएम के गाड़ी को वहां से निकाल कर रवाना किया गया.

Also Read: Muzaffarpur News: परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, नये और पुराने सभी गाड़ियों में इस प्लेट को लगाना अनिवार्य

Next Article

Exit mobile version