मटिहानी. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बेगूसराय भ्रमण को लेकर जिला पदाधिकारी एवं एसपी बेगूसराय मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत एवं सैदपुर ऐमा पंचायत का दौरा किया. जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में पदाधिकारी ने मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन एवं सैदपुर ऐमा पंचायत के रामपुर में अवस्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेगूसराय में दौरा होना है इसकी तिथि निर्धारित अभी नहीं हुई है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कहां करवाया जाए कार्यक्रम स्थल को चिन्हित करने के लिए जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ जिला के अलग-अलग प्रखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन एवं सैदपुर ऐमा पंचायत सरकार भवन का स्थल निरीक्षण किया. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने मनिअप्पा पंचायत में महादलित टोले में प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए गए आवास का निरीक्षण किया. नल जल योजना, मनरेगा ,एग्रीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर आदि योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही पदाधिकारी को निर्देश दिया की अपनी तैयारी पूरी कर लें. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अभी निश्चित नहीं हुआ है. तिथि निर्धारित होने से पूर्व स्थल का चयन कर लिया जाएगा. मौके पर डीडीसी,सदर एसडीओ राजीव कुमार, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी पृथा अखौरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी कुमुद रंजन ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है