Begusarai News : खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी आग में फूस के दर्जनों घर जलकर राख
Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र के सादपुर पूर्वी पंचायत के महादलित टोला वार्ड 9 एवं 10 में गुरुवार को दिन में अगलगी की घटना में दर्जनों महादलित का आशियाना जलकर राख हो गये.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Begusarai-landmark-1-1024x683.jpg)
साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के सादपुर पूर्वी पंचायत के महादलित टोला वार्ड 9 एवं 10 में गुरुवार को दिन में अगलगी की घटना में दर्जनों महादलित का आशियाना जलकर राख हो गये. आगजनी की घटना के बाद अग्निपीड़ितों में हाहाकार मचा है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हल्का कर्मचारी को क्षति का आकलन करने का निर्देश दे दिया है.
साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की सादपुर पूर्वी पंचायत के महादलित टोला वार्ड-9 व 10 की घटना
पीड़ित परिवारों का कहना है कि गुरुवार को दिन में करीब एक बजे अचानक एक घर में आग लगने से धू-धू कर जलने लगा. जिसे देख आसपास के लोग घर छोड़कर भागने लगे और शोर मचाने लगे तभी आसपास के लोग जुट गये और सभी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गया. मौके पर पहुंचे अग्निस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.इनलोगों के घ जलकर हुए राख
बताया जाता है कि सभी फुस का मकान था. पीड़ित घनश्याम सदा, उदय सदा, तिलो सदा, भिखो सदा आदि ने बताया कि आगजनी की घटना में घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है. गुरुवार को तेज हवा के बीच खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की सूची तैयार की जा रही है. सूची के आधार पर अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है