सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
शनिवार की अहले सुबह हुए एक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. घटना गुप्ता-लखमीनिया बांध पर सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के समीप की है.
बेगूसराय. शनिवार की अहले सुबह हुए एक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. घटना गुप्ता-लखमीनिया बांध पर सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के समीप की है. मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी निवासी कारेलाल राय के पुत्र चंदन कुमार (20) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है और पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चंदन कुमार रचियाही निवासी अपने रिश्तेदार का ट्रैक्टर चलाता था. अहले सुबह करीब 3:00 बजे वह जब रामदीरी-सिहमा की ओर से ट्रैक्टर पर बालू लेकर गुप्ता-लखमीनिया बांध के रास्ते उलाव की ओर जा रहा था. इसी दौरान डुमरी ढ़ाला के समीप बिजली के पोल में धक्का मारते हुए ट्रैक्टर बांध के नीचे पलट गया. हल्ला होते ही आसपास के लोग जुटे तथा ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी गयी. वहां से उसे किसी तरह निकाल कर एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने के बाद शव को सदर अस्पताल लाकर परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने शव के साथ खातोपुर चौक पर एनएच-31 को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि दो साल पहले कारे लाल राय की बेटी और उसके चालक की प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाकर हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया गया था. पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था. अब साजिश कर उसके बेटे की हत्या कर दी गयी है. परिजनों का आरोप है 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी. नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है