Begusaray News : पुलिस को पीछा करते देख चलते ट्रक से चालक कूद कर भागा, शराब लदा ट्रक जब्त, खलासी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर दियारा गांव से मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक ट्रक में छुपा कर रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है, जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना ले जाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:45 PM
an image

बलिया. थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर दियारा गांव से मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक ट्रक में छुपा कर रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है, जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना ले जाया गया है. इस संबंध में मौके पर मौजूद मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप दियारा क्षेत्र में उतरने वाली है, जिस सूचना पर मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश एवं एएसआइ गोविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा एक ट्रक का पीछा किया गया. चालक शाहपुर गांव के पास पुलिस के डर से चलते ट्रक से कूद फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक के ट्रक से कूद कर फरार होने के कारण शाहपुर निवासी रामप्रीत पोद्दार की मैजिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि पास की ही दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. शाहपुर निवासी स्व चंद्रदेव महतो की 65 वर्षीया पत्नी पानमति देवी घायल हो गयी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त दुकानों एवं गाड़ियों की क्षति का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बताया जाता है कि उक्त ट्रक में सीमेंट लोड था, जिसके बाॅडी में एक तहखाना बनाकर उसमें छुपा कर शराब लायी जा रही थी. इस घटना में क्षतिग्रस्त दुकान एवं मैजिक गाड़ी सहित घायल महिला के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक ट्रक को रोक कर रखा गया. मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सौरभ कुमार एवं बलिया थाने के पुलिस अधिकारी विनीत कुमार के द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण गाड़ी को ले जाने पर राजी हुए. इसके बाद पुलिस ने जब्त ट्रक को थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version