Begusarai News : स्कॉर्पियो व पिकअप के बीच टक्कर में चालक की मौत, दो महिलाओं समेत पांच जख्मी

Begusarai News : स्कार्पियो व पिकअप भान के बीच हुई आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि स्कार्पियो पर सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:03 PM
an image

खोदावंदपुर. स्कार्पियो व पिकअप भान के बीच हुई आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि स्कार्पियो पर सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक स्कार्पियो चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत पंजियार टोली के वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय गंगा राउत के 45 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार राउत के रूप में की गयी, जबकि सभी जख्मी इसी मुहल्ले के राजीव साह व उनके परिजन अर्पणा कुमारी, कोमल कुमारी, सौरभ कुमार व प्रेम प्रभाकर है. जो बेगूसराय में इलाजरत हैं. यह घटना शनिवार की देर रात बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा सर्कल चौक के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल के निकट जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ एवं ग्रामीणों के सहयोग से स्कार्पियो चालक को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं स्कार्पियो पर सवार जख्मी के परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेघौल गांव स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी का गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो पर सवार सभी लोग बेगूसराय से वापस अपने घर रोसड़ा लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट एस एच 55 की आधे सड़क पर बालू-गिट्टी रखकर अतिक्रमण कर लिये जाने से स्कार्पियो सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे आलू लदा पिकअप भान से टकरा गया, जिससे स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसपर सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं खोदावंदपुर पुलिस ने स्कार्पियो चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. तथा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप व स्कार्पियो को भी अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सभी डिप्पो संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने आधे सड़क पर मेघौल धर्मगाछी चौक, खोदावंदपुर पोखर, मिर्जापुर चौक, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, नारायणपुर ढ़ाला के निकट तक बालू गिट्टी की गाड़ी लगायी जाती है और यहां प्रत्येक दिन अहले सुबह से लेकर लगभग दस बजे दिन तक बालू गिट्टी की मंडी लगायी जाती है तथा यहां से बालू गिट्टी की दूर दराज के इलाकों में सप्लाइ की जाती है. बालू गिट्टी व ट्रक की आर में अबतक आधे दर्जन बाइक सवार व राहगीर की जान जा चुकी है. जब कोई हादसा होती है तो पुलिस प्रशासन सजग हो जाते हैं, उसके बाद पुनः यथावत समस्या बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version