बेगूसराय. जिले में दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. शहर के सभी पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. यह बातें कारगिल भवन में अनुमंडल स्तरीय शांति-समिति बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कही. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने पूजा के मद्देनजर चिन्हित चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती, सड़कों की साफ-सफाई की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि की मांग रखी. इस मौके पर संबोधित करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन गंगा में नहीं किया जायेगा. इस मौके पर सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा मेला के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. बैठक में सदर डीएसपी-2, पैगामे अमन कमिटी के अध्य्क्ष मो अहसन, भाजपा नेता अमरेंद्र अमर, दिलीप सिन्हा, अंजनी सिंह, ब्रजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है