Drowning in Begusarai: बिहार में चार छात्राएं बलान नदी में बही, एक की मौत

Drowning in Begusarai: बेगूसराय में चार छात्राएं बलान नदी में स्नान करने के लिए गई थी. स्नान करने के दौरान चारों छात्राएं गहरे पानी में चली गई. स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रही तीन छात्रा को किसी तरह पानी से निकाल लिया, जबकि एक छात्रा लक्ष्मी कुमारी को नहीं बचा सके.

By Ashish Jha | July 14, 2024 1:54 PM

Drowning in Begusarai: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में चार छात्राएं बलान नदी में बह गयीं. चार में से तीन छात्राओं को बचा लिया गया है, जबकि एक छात्रा की मौत हो गयी है. हादया बलान नदी में स्नान करने के दौरान हुई. नदी में स्थान करने के दौरान एक छात्रा गहरे पानी में चली गयी. उसे बचाने के लिए बाकी तीन छात्राएं भी हरे पानी में चली गयी. सभी चार छात्राओं को डूबते देख जब शोर हुआ तो स्थानीय लोगों ने तीन छात्राओं को किसी तरह डूबने से बचा लिया, लेकिन एक छात्रा गहरे पानी में चली गई, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदीरचक बलान नदी की है.

तीन छात्राओं को बचा लिया गया

मृतक छात्रा की पहचान खिदिरचक गांव निवासी रंजीत पासवान की 12 की बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया है कि घर से चार छात्राएं बलान नदी में स्नान करने के लिए गई थी. स्नान करने के दौरान चारों छात्राएं गहरे पानी में चली गई. एक छात्रा किसी तरह तैर कर बाहर निकली और शोर मचाना शुरू कर दिया. छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और लोगों ने नदी में डूब रही तीन छात्रा को किसी तरह पानी से निकाल लिया, जबकि एक छात्रा लक्ष्मी कुमारी को नहीं बचा सके.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

छात्रा का शव बरामद

स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी कुमारी का शव नदी से बरामद किया. लोगों ने बताया है कि अधिक बारिश होने के कारण बलान नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण से यह हादसा हुआ है. तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस प्रशासन ने लोगों ने अपील की है कि वो नदी में जलस्तर कम होने तक बच्चों को स्नान करने से रोकें.

Next Article

Exit mobile version