Begusarai News : नशे में आर्मी के जवान ने लाइसेंसी पिस्टल से वरमाला के दौरान स्टेज पर की फायरिंग, गिरफ्तार
Begusarai News : बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने आयी बरात को बंधक बनाकर जमकर मारपीट करने की घटना सामने आयी है.
बेगूसराय. बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने आयी बरात को बंधक बनाकर जमकर मारपीट करने की घटना सामने आयी है. इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित दईयों स्थान वार्ड-42 की है. इस संबंध में बताया जाता है कि आर्मी में हवलदार के पद है, नशे में धुत जवान रौशन कुमार ने वरमाला के दौरान स्टेज पर चढ़कर फायरिंग कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर के दईयो स्थान वार्ड-42 की घटना
बता दें कि वर-वधू का स्टेज पर वरमाला की रस्म चल रही थी. फायरिंग के दौरान समारोह में अफरातफरी मच गयी. मुनियप्पा पंचायत के वृंदावन से आयी बरात बिशनपुर वार्ड 42 में ये वारदात हुई है. आर्मी के जवान रोशन कुमार ने अपने सहयोगी साथी चंद्रशेखर चौधरी के बेटा शंभू चौधरी के साथ एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.शादी समारोह में बराती को बंधक बनाकर की मारपीट, दो युवक गंभीर रूप से घायल
बरात में शामिल मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी मनोज राय के पुत्र सचिन कुमार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया और जबकि हत्या करने की नियत से वीरदेव राय को सुनसान जगह ले जाकर बंधक बनाकर पिटाई कर दी. घायल वीरदेव ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो मेरी हत्या हो जाती. पुलिस आने की भनक लगते ही असामाजिक तत्व भागने में वहां से सफल रहा. दरअसल विष्णुपुर निवासी श्रवण दास के पुत्री की शादी थी. लड़की के चचेरे भाई जयतिलक ने बताया कि बहन की शादी हो रही थी जब वरमाला रस्म हो रहा था और बरात में आए लोगों का खाना पीना हो रहा था तभी एक आर्मी जवान रौशन आए और स्टेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उसके सहयोगी साथी शंभू चौधरी एवं आसामाजिक तत्वों ने बारातियों के साथ उलझ गया और दो युवक को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में दो लोग जख्मी हैं.
पुलिस के पहुंचने से बराती की बची जान
आरोपी आर्मी जवान की पहचान विष्णुपुर वार्ड 42 के रहने वाले अरुण दास के बेटे रौशन कुमार को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचते ही बाराती के जान बच गयी. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गयी है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर पूरा मामला क्या है. वहीं नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपी आर्मी जवान रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल के लाइसेंस को पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा पिस्टल की बरामदगी के लिये पुलिस तलाश कर रही है, वही अन्य आरोपियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है