14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : नशे में धुत दबंग ने बीच बाजार में युवक को बेरहमी से पीटा, जख्मी

Begusarai News : फुलवड़िया थानाक्षेत्र में नशे में धुत्त दबंग के द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है.

बेगूसराय. फुलवड़िया थानाक्षेत्र में नशे में धुत्त दबंग के द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना में दबंग ने पीटने के दौरान सर पर वार कर युवक लहुलुहान कर दिया. नशे में धुत्त युवक का खौफ ऐसा कि वाटिका चौक बीच बजार में मारपीट के दौरान जमा भीड़ मूकदर्शक तमाशबीन थी और बीच बचाव करने से लोग डर रहे थे. दबंग युवक के साथ गाली-गलौज कर पीट रहा था. लोगों की मानें तो मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है और प्रशासन से पीड़ित युवक को अवश्य न्याय मिलेगा. पीड़ित युवक ने कार्रवाई को लेकर फुलवड़िया थाना में देर रात आवेदन दिया है. घटना के संबंध में फुलवड़िया थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक ने देर रात आवेदन दिया है जिसमें दो युवक को पीड़ित ने नामजद किया है. फुलवड़िया थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मारपीट की इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल है. जानकारों के मुताबिक घटना बुधवार देर रात लगभग सवा नौ बजे के बाद की है और नशे में धुत्त दबंग युवक ने उसी रात थानाक्षेत्र अंतर्गत अन्य जगह पर भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं जानकार बताते हैं कि युवक पूर्व में भी प्रमुख बाजार में कई बार गोलीबारी एवं मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है. दबंग के दहशत से कोई उसका नाम लेने से डरते हैं. यही कारण है कि वह बेखौफ घटना को अंजाम देकर चलता बनता है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पीड़ित युवक की पीटाई के दौरान उसके पिता और बहन भी कहीं से गुजर रहे थे जो घटना को देखकर बेटा को बचाने रूके लेकिन नशे में धुत्त दबंग की क्रुरता देख वह भी सहम गये और तबतक दबंग ने युवक पर जानलेवा हामला कर उसका सर फोरकर घायल कर दिया था. घटना के संबंध में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले बिल्कुल भी बख्शे नहीं जाएंगे. दहशतगर्दी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें