मंसूरचक. प्रखंड की समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित फरपुरा गांव के रामाकांत ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार ठाकुर ने किचेन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि संजीव ठाकुर पियक्कड़ किस्म का युवक था. रविवार को उसका अपने परिवार में विवाद हो गया था. इसके बाद परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. इसी बीच मंसूरचक पुलिस ने उसे समझा कर छोड़ दिया. पुलिस के जाने के बाद संजीव ठाकुर अपने परिजनों से मारपीट करने लगा. देर रात में घर के पीछे स्थित रसोई घर में जाकर फंदा लगाकर झूल गया. सुबह जब मृतक की पत्नी करीब छह बजे चाय बनाने किचेन में गयी तो अपने पति काे फंदे से झूलता हुआ देख चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन भी जुट गये. ग्रामीणों ने शव को फंदे से नीचे उतारा. स्थानीय लोगों ने मंसूरचक थाने को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. करीब चार घंटे बाद डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया. डीएसपी ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के बाद घटना को आत्महत्या बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है