नशे में धुत युवक कट्टा और गोली के साथ हुआ गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर वार्ड 41 से पुलिस ने मिली सूचना पर नशे में धुत एक युवक को एक कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:23 PM
an image

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर वार्ड 41 से पुलिस ने मिली सूचना पर नशे में धुत एक युवक आदित्य कुमार को एक कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया. बताया गया कि नावकोठी निवासी मृत्युंजय कुमार ने पुलिस को सूचना दिया कि युवक नशे में धुत होकर परिवार के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है तथा बंदूक लेकर सबको डरा धमका कर पैसे का मांग कर रहा है. इस सूचना पर सूचक अपने ससुराल आया तथा अपना साला को समझाने का प्रयास किया तो वह सूचक से ही उलझ गया तथा सूचक एवं सूचक की पत्नी जो पहले से मायके में थी के साथ गाली गलौज करने लगा तथा मेरी सासु माँ को प्लास्टिक के पाइप से मारने लगा. स्थिति को देखते हुए करीब 9:00 बजे रात में मैंने फोन द्वारा नगर थाना बेगूसराय को सूचित किया तथा अपने साला को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगा. कुछ देर बाद नगर थाना की पुलिस सूचक के ससुराल के घर में आ गयी तथा सूचक को उसके साला से अलग होने का निर्देश दिया. पुलिस द्वारा सूचक के साला एवं उसके विस्तर की जांच की गई तो उसके पास से एक कटटा एक गोली पाया गया. पुलिस द्वारा सूचक की भी तलाशी ली गयी. सूचक के पास से कुछ नहीं मिला. पुलिस द्वारा पाये गये समान के संबंध में सूचक एवं सूचक के ससुराल के समक्ष जप्ती सूची बनायी गयी. पुलिस द्वारा उसी समय सूचक के साला को थाना पर लाया गया तथा सदर अस्पताल भेजकर उसका मेडिकल जाँच कराया गया तो वह शराब के नशा में पाया गया. सूचक ने पुलिस को बताया कि मेरा साला गलत संगत में पड़कर नशा का आदि हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version