Begusarai News : शीतलहर से दिनभर नहीं हुए भगवान सूर्य के दर्शन, घरों में दुबके रहे लोग

Begusarai News : जिले में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से जिले के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:31 PM

बेगूसराय. जिले में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से जिले के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रही. दिनभर सूर्य का दर्शन नहीं हो सका. आकाश में 80 प्रतिशत बादल छाये रहे. सात से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सामान्य पछिया हवा चलती रही.वहीं हवा के झोखों की बात करें तो हवा 18 किमी प्रति घंटा थी. अहले सुबह आकाश में कोहरे भी छाए रहे. ठंड और कनकनी के कारण लोग हलकान रहे. ठंड का असर के कारण लोग दिन भर घरों में दुबके रहें. अति आवश्यक कार्यों से ही लोग घर से बाहर निकले. ठंड के कारण बाजार पर भी विपरीत असर डाला है. बाजार में जहां पिछले सप्ताह भीड़-भाड़ बढ़ गयी थी एक बार फिर सुनसान दिखने लगी. बाजार में मंदी छाई रही. खरमास खत्म होने के बाद बाजार के दुकानदारों ने जो आशा लगाया था कि लग्न शुरु होते ही बाजार में गर्माहट आएगी. उस आशा पर ठंड ने पानी फेर दिया है.

ठंड व कनकनी में बच्चों को स्कूल भेजने में महिलाओं को हो रही परेशानी

एक ओर जहां ठंड का असर सर्वाधिक बच्चों और वृद्ध पर पड़ रहा है.वहीं घरों में गृहणियों की भी परेशानी एक बार फिर से बढ़ गयी. बच्चे व घर के वृद्धजनों का रखरखाव को लेकर सतर्कता बरतनी पड़ रही है.वहीं महिलाओं को खुद भी ठंड से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने पड़ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या महिलाओं को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार करने को लेकर हो रही है.समय से स्कूल भेजने के कारण महिलाओं को इस भीषण ठंड और कनकनी में अहले सुबह ही उठना पड़ा जाता है और कनकनी भरे वातावरण में घर के कामकाज निपटाने पड़ रहें है.ठंड में बच्चों के रखरखाव को लेकर महिलाएं चिंतित रह रही है. छोटे बच्चे बेहद बेपरवाह होते हैं.खेलकूद के दौरान उछल कूद करने यह बच्चों को स्वभाव होता है.बच्चे इस दौरान टोपी व अन्य ठंड से बचाव के लिए पहनावे पर केयर नहीं कर पाते इसलिए बच्चों के ठंड के चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है.

चौक-चौराहे पर लोगों की आवाजाही देखी गयी कम

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में भीषण शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है.प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में लोगों की भीड़ नदारद रही.चौक चौराहे पर लोग की आवाजाही कम देखी गयी.ठंढ से बचाव के लिए आपदा विभाग के द्वारा अलाव का प्रबंध किया गया है.इसके तहत विभिन्न स्थानों पर अलाव हेतु अंचल गार्ड,राजस्व कर्मचारी को अलाव की व्यवस्था करने में सक्रिय रहे.सीओ सूरज कुमार ने बताया की विपरीत मौसम के मद्देनजर लोगों को राहत देने के लिए आपदा विभाग के द्वारा प्रखंड के एक दर्जन चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे लोगों को सर्दी और कनकनी से राहत मिलेगी. मौके पर की अखिलेश्वर राम,आनंद कुमार,अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों का तापमानदिन अधिकतम न्यूनतमगुरुवार 21 12

शुक्रवार 22 11

शनिवार 21 10

रविवार 20 09

सोमवार 21 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version