शहर में झमाझम बारिश से कहीं किचकिच, तो कहीं जलजमाव

शुक्रवार को होने वाली बारिश से शहर के सड़कों पर कहीं किचकिच तो कहीं जलजमाव हो गया.कुछ सड़कों पर वर्षा के दौरान ही जलजमाव रहा तो वहीं कुछ सड़कों पर घंटें दो घंटों तक जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:42 PM
an image

बेगूसराय. शुक्रवार को होने वाली बारिश से शहर के सड़कों पर कहीं किचकिच तो कहीं जलजमाव हो गया.कुछ सड़कों पर वर्षा के दौरान ही जलजमाव रहा तो वहीं कुछ सड़कों पर घंटें दो घंटों तक जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी. शहर में जलजमाव के बीच आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.जब जब बारिश होती है लोग जनप्रतिनिधियों व सरकार को कोसते नजर आते हैं.शहर में जलजमाव की समस्या दो दशक पुरानी है.फिर भी आज तक जलजमाव की समस्या का स्थाई हल नहीं हो सका है.शहर का लोहिया नगर मोहल्ले का दक्षिण पूर्वी भाग लगातार जलजमाव की स्थाई समस्या से ग्रस्त हैं तो वहीं स्टेशन रोड, राजेंद्र नगर तिलकनगर, तेलिया पोखर, मीरगंज, न्यू चाणक्य नगर आदि मोहल्ले में वर्षा के दौरान जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है.इस दौरान महिला व बच्चों को आवागमन में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है.शहर में सदर अनुमंडल कार्यालय समेत कई कार्यालय परिसर में भी वर्षा के दौरान जलजमाव कुछ घंटों के लिए हो जाती है.नगर निगम द्वारा सभी नाला की उड़ाही कराये जाने के बाद भी जल जमाव की समस्या में बदलाव नहीं हो रहा है.नगर निगम का पुराना मुख्य नाला फोरलेन बनने के दौरान ध्वस्त हो गया.अब जब तक एनएचएआई द्वारा नाला का निर्माण नहीं हो जाता जलजमाव की समस्या बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version