Loading election data...

झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव व किचकिच, बढ़ी परेशानी

गुरुवार को सुबह की झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर छा गयी. वहीं शहर के लोगों के समक्ष विभिन्न मार्ग पर जलजमाव व किचकिच से परेशानी बढ़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:30 PM
an image

बेगूसराय. गुरुवार को सुबह की झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर छा गयी. वहीं शहर के लोगों के समक्ष विभिन्न मार्ग पर जलजमाव व किचकिच से परेशानी बढ़ गयी. शहर के की मार्गों पर बारिश के दौरान जलजमाव का नजारा बन गया. अशोक नगर पोखड़िया में डॉ एस पंडित क्लिनिक से लेकर मीरा सिंह तक सड़क पर किचकिच से नारकीय की स्थिति बन गयी.दिन भर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.निगम प्रशासन द्वारा आने वाले मॉनसून से पहले ही जलजमाव की समस्या से राहत पाने के लिए शहर के सभी मुख्य नाले की गाद की उड़ाही चल रही है. इसी कड़ी में बुधवार की शाम पोखरिया मीरा सिंह रोड में नाले की उड़ाही कर गाद सड़कों पर निकाली गयी थी. गुरुवार को गाद का उठाव होता.परंतु इसी बीच बुधवार की अहले सुबह ही जोरदार बारिश हो गयी.जिसका नतीजा यह हुआ कि नाले से निकाले गये गाद पोखरिया की सड़कों पर फ़ैल गया.काफी गंदगी और किचकिच से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है.इधर मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक तापमान में कमी रहने का संकेत दिया है, परंतु बारिश के बाद धूप निकल जाने से उमस भरी गर्मी बढ़ी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version