सड़क हादसे में इ-रिक्शा चालक की मौत एक अज्ञात युवक की स्थिति गंभीर

बेगूसराय जिले के एनएच-31 पर सोमवार को सड़क हदसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:57 PM

बेगूसराय जिले के एनएच-31 पर सोमवार को सड़क हदसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड क्रॉसिंग के समीप की है. मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला नवासी रामविलास यादव के (60) के रूप में की गयी है. हादसे में गंभीर रूप से घायल करीब 35 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में वार्ड सदस्य भुल्लू यादव ने बताया कि रामविलास यादव इ-रिक्शा चलाकर भरण-पोषण करते थे. रोज की तरह सोमवार को भी सुबह करीब 5:00 घर से इ-रिक्शा लेकर बेगूसराय के लिए निकले थे. इसी दौरान वीआइपी रोड क्रॉसिंग के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिसमें रामविलास यादव एवं इ-रिक्शा पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान रामविलास यादव की मौत हो गयी. स्थानीय निवासी विंदेश्वरी राउत ने बताया कि हम लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक इ-रिक्शा में ठोकर मारते हुए भाग निकला. इधर मौत की सूचना मिलते ही रामविलास यादव के परिजनों में कोहराम मच गया है, जबकि घायल युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की गाड़ी पहुंची. मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version