पार्किंग चार्ज वसूली करने के विरोध में इ-रिक्शा चालकों ने शुरू की हड़ताल
बरौनी कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से मनमानी पार्किंग चार्ज वसूली करने के विरोध में सभी इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया.
साहेबपुरकमाल. बरौनी कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से मनमानी पार्किंग चार्ज वसूली करने के विरोध में सभी इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया और शुक्रवार को सामूहिक रूप से थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए न्याय का गुहार लगाया. प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय और जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने नेतृत्व में इ रिक्शा चालकों ने थाना प्रभारी से मिलकर रेलवे पार्किंग ठीकेदार की मनमानी की शिकायत की. इ-रिक्शा चालकों ने बताया कि पहले हमलोग स्टेशन परिसर में वाहन खड़ी करने के एवज में 20 रु पार्किंग चार्ज देते थे.इधर दो तीन दिन से ठीकेदार द्वारा अचानक 30 रुपये पार्किंग चार्ज वसूली शुरू कर दिया.जब हमलोग इसका विरोध किये तो ठीकेदार और उसके गुंडे द्वारा गाली गलौज और मारपीट किया जाने लगा जिससे हम सभी वाहन चालक स्टेशन जाना छोड़ दिये. उसके बाद दबंगई करते हुए स्टेशन परिसर से बाहर तक जबरन बैरियर वसूली किया जाने लगा है. वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि न तो वाहन पार्किंग चार्ज रेट का बोर्ड लगाया गया है और न ही प्रमाणित बैरियर रशीद ही दिया जाता है. एक कागज पर नकली रशीद दिया जा रहा है.जबकि पार्किंग क्षेत्र का सीमांकन भी नहीं किया गया है जिससे ठीकेदार की मनमानी चरम पर है. बैरियर ठेकेदार की दबंगई के खिलाफ एकजुट होकर सभी ई रिक्सा चालक शुक्रवार को थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी को ठेकेदार की मनमानी की शिकायत करते हुए पार्किंग स्थल पर वाहन का पार्किंग चार्ज तालिका लगाने,पार्किंग एरिया का सीमांकन कर पार्किंग एरिया से बाहर बैरियर वसूली पर रोक लगाने,पार्किंग स्थल पर पेयजल,शौचालय आदि सुविधा उपलब्ध कराने और नियमानुसार बैरियर रशीद वाहन चालकों को देने सहित अन्य मांग किया.थाना प्रभारी ने ठेकेदार को बैरियर वसूली से सम्बंधित सभी जरूरी कागजात उपलब्ध कराने को कहा है.ताकि उचित कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है