23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली जनवरी से 40 मिनट पहले पहुंचेगी जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस

रेलवे अपनी नयी समय सारणी साल के पहले दिन पहले जनवरी से लागू करने जा रही है. इस दौरान ट्रेनों की गति बढ़ायी गयी है,

समस्तीपुर.

रेलवे अपनी नयी समय सारणी साल के पहले दिन पहले जनवरी से लागू करने जा रही है. इस दौरान ट्रेनों की गति बढ़ायी गयी है, वहीं कुछ के प्रस्थान समय और आगमन समय में बदलाव किया गया है. जानकारी के साथ 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता अब 3:40 के जगह 3:00 बजे पहुंचेगी, जबकि झाझा पहुंचने का समय यथावत रखा गया है. इसी तरह 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस हावड़ा से 11:05 की जगह 11:25 में रवाना होगी, जबकि किऊल इसके आने का वक्त यथा स्थिति रखा गया है. इसी तरह 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 22:45 की जगह करीब 50 मिनट देरी से रात 23:35 से रवाना होगी. वहीं, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के सियालदह पहुंचने के समय में एक घंटे की कमी हुई है. अभी यह ट्रेन 3.05 की जगह 2.05 सियालदह पहुंचेगी, जबकि नयी दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस 5:50 की जगह 5:46 बजे बेगूसराय आयेगी. वहीं मानसी पहुंचने का समय इसके साथ 7.15 की जगह 7.13 किया गया है. इसी तरह अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस मानसी 1.55 की जगह 1.50 बजे पहुंचेगी. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर से 14:10 की जगह 14:05 बजे रवाना होगी. इसके अलावा समस्तीपुर स्टेशन से रवाना होने वाली तीन दर्जन से अधिक स्पेशल सवारी ट्रेनों को नियमित संख्या से चलाया जायेगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. पुराने नंबर के अनुसार यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से चलेगी.

दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का हाजीपुर पहुंचने का समय बदला :

नयी समय सारणी में 12561 जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस हाजीपुर पांच मिनट पहले पहुंचेगी. 22:50 की जगह ट्रेन 22:45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस हाजीपुर 20.05 की जगह 20:00 11061 पवन एक्सप्रेस सोनपुर 19.21 की जगह 19:00 बजे, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस हाजीपुर 22:35 की जगह 22:30, 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 10:05 की जगह 10:00 बजे, 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली मानसी 18:03 की जगह 18.01 बजे पहुंचेगी. वहीं, 12491 बरौनी-अमरनाथ एक्सप्रेस हाजीपुर 7:55 की जगह 7:50 बजे, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 21:50 की जगह 21.28 बजे, 13019 बाघ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 9.50 की जगह 9:55 बजे,13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस बरौनी की 1.50 की जगह 1:45 बजे, 13211 जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 12:30 की जगह 12.25 बजे पहुंचेगी. 15028 मौर्य एक्सप्रेस हाजीपुर 12.47 की जगह 12.50 बजे,15554 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस बरौनी 1.15 की जगह 1.10 बजे पहुंचेगी. वहीं इसके अलावा करीब चार दर्जन से अधिक ट्रेनों का किउल सहित विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग समय में भी बदलाव किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें