बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव वार्ड-तीन में शनिवार को भीषण आग लगी की घटना में आठ घर जलकर राख हो गया. सभी घर एस्बेस्टस का बना हुआ था. इस घटना में सभी परिवारों का नगदी समेत अनाज, बर्तन, कपड़ा, बिछावन, भूसा सहित घर का सारा सामान जलकर समाप्त हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. सभी पीड़ित परिवारों को शरीर के कपड़ा के सिवा कुछ नहीं बच पाया. अगलगी की घटना करीब ढाई बजे दिन की बताई जा रही है. प्रभावित लोगों में बाल किशोर साह, कृष्णा साह, गंगा प्रसाद साह, अंजीत साह, संजीत साह, रंजीत साह, गोविंद साह एवं स्वर्गीय जगदीश साह की पत्नी लक्ष्मी देवी शामिल हैं.आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताया गया है कि सभी प्रभावित परिवार काफी गरीब हैं. अंजीत साह की पत्नी सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करती हैं. वहीं संजीत एवं गोविंद साह ठेला पर कवाड़ा खरीद तथा उसे बिक्री कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं.घटना के बाद गांव में काफी अफरातफरी का माहौल बना हुआ था.एक घर से आग की लपटें उठी और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया.ऊंची उठती लपटें देखकर लोगों के द्वारा शोर किया जाने लगा.शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया.लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड बखरी को भी सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी व वाहन सोनमा गांव पहुंच गयी लेकिन रास्ता छोटा होने के कारण घटनास्थल तक वाहन नहीं पहुंच पाई.घटना की सूचना राजस्व कर्मचारी समेत वरीय अधिकारियों को को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है