जिले में मिले आठ कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर जिले में आठ और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 138 मामले हो गये हैं
बेगूसराय : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर जिले में आठ और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 138 मामले हो गये हैं. नये मामलों में बेगूसराय सदर के 03,बखरी के 03,चेरियाबरियारपुर के 01 एवं भगवानपुर प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं. नये मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री एवं कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य शुरू किया गया है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सभी पीड़ितों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज प्रारंभ कर सभी के ट्रैवल हिस्ट्री एवं कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किये जा रहे हैं.
जिला पदाधिकारी ने जिलेवसियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ती संख्या को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.सभी लोग लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासन के साथ पालन करें.उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न क्वारेंटिन केंद्रों पर रह रहे लोगों तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो,इसके लिये दैनिक स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.इस क्रम में विभिन्न माध्यमों से क्वारेंटिन केंद्र के संबंध में आने वाली समस्याओं का तत्क्षण निदान किया जा रहा है.
ताकि वहां रह रहे श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.उन्होंने क्वारेंटिन केंद्र पर रह रहे प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोगों को किसी प्रकार की असुविधा हो तो जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर सूचना दें.: शृंगार,कॉस्मेटिक व फर्नीचर की दुकान सशर्त खुलेंगीजिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के कंटेन्मेंट एवं रेड जोन के बाहर के क्षेत्रों में शृंगार,कॉस्मेटिक व फर्नीचर के दुकान सशर्त खोलने की अनुमति दी गयी है.हालांकि इन दुकानों को भी निर्धारित दिवस व समयावधि के अनुरूप ही खुलेगा.फर्नीचर संबंधित दुकान सप्ताह में मंगलवार एवं शनिवार वहीं शृंगार एवं कॉस्मेटिक के दुकान को बुधवार एवं गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से शाम के 05:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है.
उन्होंने कहा कि इन दुकानों के संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि कार्यावधि में कम से कम कर्मियों का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मास्क,सैनिटाइज,हैंडवाश का उपयोग करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.मार्केट कम्प्लेक्स,शॉपिंग मॉल,शॉपिंग काम्प्लेक्स के खोलने पर प्रतिबंध रहेगा.: एक नजर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थितिजिले में कोरोना वायरस के कुल मामले 138 हैं.जिनमें से 27 संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
कुल एक्टिव मामले 111 हैं. जिले से अब तक कुल 2,867 सैंपल जांच के लिए भेजा गया.जिनमें 2,569 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है वहीं 150 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.वर्तमान में 20 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.जिले के कुल 355 क्वारेंटिन में 20,367 लोगों को आवासित कर भोजन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.वहीं 2,433 व्यक्तियों ने अपना क्वारेंटिन अवधि पूरा कर घर वापस आ चुके हैं.