सहलोरी गांव में बिजली की चिंगारी से आठ घर जलकर हुआ राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के सहलोरी गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में आग लगने से आठ लोगों का झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के सहलोरी गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में आग लगने से आठ लोगों का झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि विद्युत पोल में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण उससे निकली चिंगारी लखन यादव के पुत्र पप्पू यादव के झोपड़ीनुमा घर में गिर जाने से आग लग गई. जब तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तब तक आठ लोगों का घर जल कर राख हो गया. घर मे रखे अनाज सहित सभी सामग्री भी पूरी तरह जल गया. वहीं एक महिला भी झुलस कर जख्मी हो गया. बताया जाता है कि सहलोरी निवासी स्व धनिक यादव के पुत्र लखन यादव, लखन यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव, स्व0 हरिलाल यादव के पुत्र रामाधार यादव, हरी नारायण यादव के पुत्र राम सुधार यादव, स्व धनिक यादव के पुत्र राम चंद्र यादव, स्व बनारसी यादव के पुत्र विनोद यादव, बनारसी यादव के पुत्र प्रमोद कुमार व किरतपुर पंचायत के शेरपुर सहीलोरी निवासी योगेंद्र राय के पुत्र राम कुमार राय का घर जल कर स्वाहा हो गया. वहीं लखन यादव की पत्नी सुमित्रा देवी झुलस कर जख्मी हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष कुमार कुंदन, युवा राजद के जिला सचिव अभिषेक यादव, रामाधार यादव वार्ड सदस्य, सुशील कुमार राय, राम सुधार राय, पप्पू कुमार आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रशासन से सभी अग्निपीड़ित लोगों को सरकारी सहायता मुहैया करवाने की मांग किया है. वहीं सीओ रानू कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जांचोपरांत सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिया जाएगा. वहीं बखरी के लौछे में आग लगने से नगदी, इ-रिक्शा सहित लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गयी है.घटना गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है. घर के ऊपर से गुजर रही बिजली तार से निकली चिंगारी ने दो घरों को अपने आगोश में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पासवान की पत्नी गोलकी देवी के घर पर बिजली की चिंगारी जाकर गिरा और तुरंत ही आग की लपेंटे भयानक रूप धारण कर ली. जहां देखते ही देखते पास के देव कुमार पासवान की पत्नी प्रियंका देवी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. इधर आगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों लोगों ने किसी तरह और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तबतक गोलकी देवी के घर में रखे पचास हजार नगद, इ रिक्शा, 35 मन गेहूं, सोना चांदी तथा प्रियंका देवी के यहां चार भरी सोना चांदी, 80 हजार नगद, अनाज आदि जलकर राख हो गया. वही घर में बंधे दो से तीन बकरी के झुलसने की बात कही जा रही है. घटना की बाबत जानकारी मिलते ही पंचायत के राजस्व कर्मचारी मुंगेरी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं डंडारी में बुधवार को महिपाटोल पंचायत के पचरुखी गांव के वार्ड संख्या 11 में हुई भीषण अगलगी में प्रसादी राम के पुत्र रंजीत राम का करकटनुमा फुस का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. अगलगी की इस घटना में घर में रखे फर्नीचर, नकदी, गेहूं, मक्का, सरसों का अनाज, जेवर, कपड़ा सहित सभी समान जल गये. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं डंडारी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्नि पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक : – आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सूर्यकांत पासवान अपने समर्थकों के साथ पचरुखी गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और ढ़ाढ़स बंधाया. सीओ कुमार विवेक कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरियागांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी.अगलगी में एक मजदूर का घर जल गया. हालांकि आग जब तक विकराल रूप धारण करता तब तक ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना घटने से बच गयी.लोगों की मानें तो जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा घर जल गया जिसमें करीब लाखों रूपये की संपत्ति जल गयी. घटना बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया 01 पंचायत के साव टोला की है. लोगों ने बताया कि साव टोला के मंगल साव के घर में अचानक आग लग गई.घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और समरसेबल पंप चला कर आग पर काबू पा लिया गया.स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक लोगों ने आग को बुझा लिया था.लोगों ने बताया कि अग्निकांड में घर में रखा सामान जल कर राख हो गया.पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.अब पीड़ित परिवार के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है