बेगूसराय में मिले आठ नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 296 हुई

बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 7:19 AM

बेगूसराय : जिले के विभिन्न प्रखंडों में आठ और नये व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्तियों में 05 मटिहानी प्रखंड,01 बेगूसराय सदर,01 तेघड़ा एवं 01 भगवानपुर से संबद्ध है.उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी नये संक्रमितों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही उनके ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पूर्व से संक्रमित 15 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वस्थ्य होने वालों में 02 व्यक्ति को एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि स्थानीय आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से 13 व्यक्तियों को .जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अपनाएं जानें वाली शर्तों का अनुपालन अवश्य करें. इस क्रम में मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के सिम्टम्स दिखायी दे तो तुरंत चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करें.

: प्रवासियों को दिया जा रहा है काम

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के मजदूर जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों में काम करते थे. वो अपने घर वापस आ चुके हैं. अब उन मजदूरों के पास रोजगार का संकट आन पड़ी है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जल- जीवन- हरियाली, मनरेगा, मुख्यमंत्री नल जल योजना आदि में काम दे रहे हैं. जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. विभिन्न कार्यो को जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच भी किया जा रहा है. अब तक हजारों मजदूरों का जॉबकार्ड भी बना दिया गया है.

: कोरोना वायरस से संक्रमित 226 व्यक्ति हो चुके हैं ठीक

बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में से ठीक होने का लगभग 70 फीसदी है. लगातार संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं. बताते चलें कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 296 हो गयी है. जिसमें 226 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. वहीं 68 एक्टिव मामले हैं जबकि संक्रमण से 02 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.जिले से अब तक 4,508 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 4,093 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है.वहीं 131 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version