Begusarai News : जिले के आठ खिलाडी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

Begusarai News : 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो (बालक-बालिका) अंडर-19 प्रतियोगिता- 2024-25 का आयोजन मध्य प्रदेश के दिवस शहर में स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:51 PM
an image

बेगूसराय. 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो (बालक-बालिका) अंडर-19 प्रतियोगिता- 2024-25 का आयोजन मध्य प्रदेश के दिवस शहर में स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाना है. इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के 19 आयु वर्ग से 08 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी भाग ले रहे खिलाड़ियों व दल प्रबंधक के रवानगी के पूर्व संध्या मे डीइओ के कार्यालय मे खिलाडियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने खिलाडियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब खेल में भी रोजगार की अपार संभावनाएं है. खेल के माध्यम से भी खिलाडी अपना कैरियर बना सकते हैं. उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग ले रहे खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाडी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम गौरवान्वित करें. उक्त अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजित कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार, खेल शिक्षक कन्हैया कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, धीरज कुमार, श्याम किशोर सिंह, श्याम कुमार राज ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी. अतिथियों के द्वारा भाग ले रहे सभी खिलाडियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गयी. इनके अलावा जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती , जिला कोच मणिकांत, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार आदि खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी.

ये खिलाड़ी ले रहे प्रतियोगिता में भाग

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग में कोच धीरज कुमार के नेतृत्व में भाग ले रहे बालक-बालिका खिलाड़ियों में अंडर 19 बालक वर्ग 41-45 किलो ग्राम भार में प्रिंस कुमार (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल), 45-48 किलो ग्राम भार मे आलोक कुमार (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल), 51-55 किलो ग्राम भार मे रितिक कुमार (आर एन जी स्कूल प्लस टू, बेगूसराय), 59-63 किलो ग्राम भार मे मो फरमान (उमवि निपनिया ) बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. अंडर 19 बालिका वर्ग 40-42 किलो ग्राम भार मे मिली कुमारी (आरएमजी हाई स्कूल,बीहट), 44-46 किलो ग्राम भार मे अमृता झा (आरबीएस कॉलेज, बेगूसराय), 49-52 किलो ग्राम भार मे आस्था कुमारी (बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल), 52-55 किलो ग्राम भार मे तान्या सिंह (बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल) बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version