सड़क पार करने के दौरान वृद्ध को ट्रक ने कुचला, गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
मेघौल हनुमान मंदिर के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की जान चली गयी.
खोदावंदपुर. मेघौल हनुमान मंदिर के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की जान चली गयी. मृत व्यक्ति की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 11 निवासी 70 वर्षीय राम प्रकाश सहनी के रुप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और गंभीर रुप से जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में इलाज के दौरान वृद्ध ने अपना दम तोड़ दिया. वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मृतक की लाश को शुक्रवार की सुबह बेगूसराय से मेघौल गांव लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खोदावंदपुर अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ कृष्ण कन्हैया ने पुलिस बल के साथ मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया है कि राम प्रकाश सहनी गुरुवार की देर शाम अपने घर से भोज खाने जा रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट सड़क पार करने के दौरान रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रहे बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वृद्ध की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी रामदाय देवी, पुत्री सिरोमणि कुमारी व रंजू कुमारी तथा पुत्रवधू दहाड़ मारकर रो रही है. मृतक के पुत्र रंजीत सहनी व संजय सहनी के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना से उसके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, समाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर सिंह, रामप्रीत यादव, रामाशीष यादव, राजकुमार, अर्जुन सहनी, मनोज सहनी समेत अनेक लोगों ने सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है