हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र रानी दो पंचायत के बेगमसराय माटटोला गांव में सोमवार की दोपहर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:14 PM

बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र रानी दो पंचायत के बेगमसराय माटटोला गांव में सोमवार की दोपहर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव वार्ड सात निवासी 65 वर्षीय पुत्र रामविलास यादव के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने गांव के ही सड़क के किनारे बैठा था. सड़क से तेज रफ़्तार से गुजर रही हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर बैठे व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया. जिस कारण उक्त व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ठोकर लगने के बाद हाइवा ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा. वाहन को भागते देख ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक का पीछा किया. ग्रामीणों को आते देख चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरा इलाका मातम में तब्दील हो गया. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को जप्त कर लिया. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के द्वारा गमगीन माहौल के बीच शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. लगातार हो रही सड़क हादसे की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि वाहनाें के अनियंत्रित परिचालन से प्रतिदिन लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. जिला प्रशासन को इस दिशा में कठोर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version