शेरपुर गांव में डायरिया से वृद्ध की हुई मौत, चार बच्चे हुए बीमार

थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में उल्टी व दस्त (डायरिया) से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चे भी उल्टी दस्त के शिकार में आकर अस्वस्थ हो जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:59 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में उल्टी व दस्त (डायरिया) से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चे भी उल्टी दस्त के शिकार में आकर अस्वस्थ हो जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव निवासी स्व विंदेश्वर तांती के करीब 60 वर्षीय पुत्र खुशीलाल तांती को अचानक आये उल्टी व दस्त के बाद परिजन जबतक कुछ समझ पाते तब तक खुशीलाल की मौत हो गयी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के पड़ोसी के चार बच्चे भी इसके चपेट में आ गयी. जिसकी पहचान लालटून तांती के नौ वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र ऋषभ राज एवं रोहित तांती के नौ वर्षीय पुत्र आर्यन राज व छह वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई. तत्पश्चात इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर को दिया. सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सभी अस्वस्थ बच्चों को प्राथमिक उपचार कर बताया कि अत्यधिक गर्मी व खान पान के वजह से सभी लोगों को उल्टी व दस्त हुई है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को ओआरएस की घोल व आवश्यक दवाई दे दी गयी है. सभी बच्चे खतरे से बाहर है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि गर्मी के मौसम में अपने खानपान पर अवश्य ध्यान दें. ओआरएस घोल का सेवन अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version