जमीन विवाद में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बच्चों के विवाद में पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिए गए बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बखरी. बच्चों के विवाद में पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिए गए बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 70 वर्षीय रामचन्द्र राम के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामचन्द्र राम का अपने पड़ोसी पूर्व मुखिया शिवनारायण राम के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. इसी विवाद में बीते 19 जून को रामचन्द्र राम एवं शिवनारायण राम के घर के बच्चों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद बच्चों के विवाद में दबंग व पूर्व मुखिया शिवनारायण राम ने अपने दो बेटों के साथ रामचन्द्र राम की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. जिसमें रामचन्द्र राम गंभीर रूप से घायल हो गया. गरीबी के कारण परिजनों ने गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पहुंची बखरी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चों के विवाद में रामचन्द्र राम की बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजा गया है. वहीं मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है