20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में जख्मी वृद्ध महिला की मौत

थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर वीरपुर पेट्रोल पंप के समीप मुख्य सड़क पार कर 68 वर्षीय वृद्ध महिला की अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी.

वीरपुर.

थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर वीरपुर पेट्रोल पंप के समीप मुख्य सड़क पार कर 68 वर्षीय वृद्ध महिला की अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों व परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी. मृतिका की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी स्व चंद्रबली पंडित का 68 वर्षीय पत्नी फुलिया देवी के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की देर शाम करीब आठ बजे वह वीरपुर पेट्रोल पंप स्थित अपने डेरा पर से सड़क पार कर घर की ओर आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी थी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ मृतिका के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी पाकर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, पैक्स अध्य्क्ष संतोष कुमार, अभिनव गुप्ता, मो खालिद सहित कई अन्य गणमान्य लोग पहुंच कर ढांढस बंधाया.

खोदावंदपुर.

रविवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 किनारे बाड़ा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर एस्वेस्टस नुमा घर में घुस गया और इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी महिला की पहचान बाड़ा गांव निवासी मोहम्मद वकील की पत्नी शमीना खातून के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड तीन निवासी स्वर्गीय रामाकांत झा का पुत्र नीरज कुमार उर्फ कुन्टू ने बाड़ा पेठिया की ओर से अपने घर की ओर तीव्र गति से जा रहा था तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसवेस्टस नुमा घर में घुस गया और घर भी धराशायी हो गयी. इस घटना में गृहिणी भी जख्मी हो गयी, जिसका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें