बछवाड़ा उप डाकघर में अवैध निकासी कर लाखों रुपये का हुआ गबन

बछवाड़ा डाकघर से कर्मियों द्वारा लाखों रुपये अवैध निकासी कर गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:17 PM

बछवाड़ा. बछवाड़ा डाकघर से कर्मियों द्वारा लाखों रुपये अवैध निकासी कर गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर सहायक डाक अधीक्षक विमल कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. उन्होंने बछवाड़ा डाक विभाग में कार्यरत चार कर्मियों को आरोपी बनाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र मोहन कुमार (उप डाकपाल), तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव निवासी जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र रंजय प्रसाद (डाक सहायक), बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राम आशीष राय के पुत्र युगल किशोर राय (शाखा डाकपाल) एवं बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर भीठ गांव निवासी राम पदार्थ चौधरी के पुत्र गोरख चौधरी के द्वारा अवैध निकासी कर 37 लाख 56 हजार तीन सौ रुपये का गबन किया गया है. उन्होंने बताया कि शाखा डाकपाल समसीपुर भीठ एवं उप डाकघर के दोनों कर्मियों के द्वारा दो लाख 20 हजार पांच सौ रुपए एवं शाखा डाकपाल राजापुर एवं उप डाकघर के दोनों कर्मी के द्वारा 35 लाख 35 हजार 8 सौ रुपए का गवन कर लिया गया है. गबन मामले को लेकर डाक अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय के पत्रांक 50/2024 दिनांक 11 जुलाई 2024 के आलोक में सभी आरोपी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है, साथ ही आरोपी चारों कर्मियों को डाक अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि गवन मामले को लेकर सहायक डाक अधीक्षक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version