बेगूसराय. गांधी स्टेडियम में गुरुवार को आठवां संस्करण बीपीएल का भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मुकाबला इमरजेंसी हेल्पलाइन और न्यू लुक्स राइडर्स के बीच खेला गया. इमरजेंसी हेल्पलाइन के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीतकर पल्ले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में छह विकेट को कर 218 रन बनायी. इमरजेंसी हेल्पलाइन की ओर से युवराज ने 57 और दिलजीत ने 43 रन बनाये. वही न्यू लुक्स राइडर्स की ओर से सोनू और मानस ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. जवाब में उतरी न्यू लुक्स राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट को कर 175 रन ही बना पायी. न्यू लुक्स राइडर्स की ओर से अजिंकिय वत्स ने 72 व आदित्य सोनी ने 26 रन बनाये. वही इमरजेंसी हेल्पलाइन की ओर से सार्थक ने चार विकेट प्राप्त किया.
गांधी स्टेडियम में बीपीएल का शुभारंभ, क्रिकेटप्रेमियों की उमड़ी भीड़
कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने दो विकेट प्राप्त किया. इसके उपरांत इमरजेंसी हेल्पलाइन की टीम ने न्यू लुक्स राइडर्स को 43 रनों से पराजित किया. मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार इमरजेंसी हेल्पलाइन के सार्थक को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया. इससे पूर्व इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, डॉ कुमार सावन, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, बीपीएल के संयोजक निराला कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मैच के मुख्य अंपायर अबू बकर और विश्वजीत थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे. संयोजक निराला कुमार ने बताया कि बीपीएल का आठवां संस्करण का पहली बार लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है