सरकारी जमीन पर बने घर पर बुलडोजर चला कर हटाया गया अतिक्रमण
मंगलवार को महिपाटोल पंचायत के कल्याणपुर गांव में तब देखने को मिला जब अतिक्रमित सरकारी जमीन पर बनाये गये अवैध घर को बुलडोजर से हटा दिया गया.
डंडारी. प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रचलन हो गया है. जिसको जहां भी सरकारी जमीन पर जगह मिली वहीं ग्रामीण अतिक्रमण कर घर मकान तक बना लेने से बाज नहीं आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने भी अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कमर कस ली है. जिसका उदाहरण मंगलवार को महिपाटोल पंचायत के कल्याणपुर गांव में तब देखने को मिला जब अतिक्रमित सरकारी जमीन पर बनाये गये अवैध घर को बुलडोजर से हटा दिया गया. अतिक्रमणकारी हाथ मलते रह गये. इस संबंध में बताया गया कि कल्याणपुर गांव निवासी रामेश्वर महतों के पुत्र रंजीत महतो के द्वारा पिछले वर्ष ही अंचलाधिकारी डंडारी को आवेदन देकर दुग्ध समिति के जमीन के सामने और बगल की सरकारी जमीन को आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमित कर लेने का मामला लिखित रूप में उठाया गया था. जांच के बाद अतिक्रमण का मामला सत्य पाये जाने पर जिला पुलिस वल के सहयोग से अतिक्रमित जमीन को मुक्त करा लिया गया. लेकिन मकान का मलबा अभी भी यत्र -तत्र बिखरा पड़ा हुआ है. हलांकि अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान अतिक्रमणकारियों के द्वारा हल्का विरोध भी किया गया लेकिन पुलिस वल के जवान के सामने अतिक्रमणकारियों की एक न चली. वहीं प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्णय से अन्य सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों में हरकंप मच गया है. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाने वालों में उनके उपर भी कार्रवाई का भय सताने लगा है. अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, हल्का कर्मचारी सहित पुलिस वल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है