शहर के विष्णुपुर में बुलडोजर चला कर हटाया अतिक्रमण

विष्णुपुर लाल बाजार चौक से आजाद चौक एवं नौलखा मंदिर की तरफ अतिक्रमण हटाने के लिये करीब 15 सालों बाद नगर निगम की टीम शुक्रवार को विष्णुपुर में प्रवेश कर सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:45 PM
an image

बेगूसराय. विष्णुपुर लाल बाजार चौक से आजाद चौक एवं नौलखा मंदिर की तरफ अतिक्रमण हटाने के लिये करीब 15 सालों बाद नगर निगम की टीम शुक्रवार को विष्णुपुर में प्रवेश कर सकी. क्योंकि, 15 वर्ष पूर्व नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में जब नगर-निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिये गयी थी तो मध्य विद्यालय के समीप स्थानीय लोगों और अतिक्रमण हटाओ टीम के बीच भीषण झड़प की घटना घटित हुई थी. इस घटना में रोड़ेबाजी से कई लोग भी घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि इन 15 सालों में नगर निगम की टीम ओमर गर्ल्स हाई स्कूल से आगे विष्णुपुर की तरफ अतिक्रमण हटाने के लिये नहीं बढ़ सकी. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम की टीम का विष्णुपुर में अतिक्रमण हटाने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. शहर में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है.अतिक्रमण अभियान में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की दो नीतियों के कारण शहर के लोग भी काफी आक्रोशित थे. डाक बंगला रोड से लेकर ओमर गर्ल्स हाई स्कूल तक कहीं-कहीं बड़े-बड़े घर के आगे चबूतरे तो आगे रखें जेनरेटर को अतिक्रमणकारियों ने छुआ तक नहीं. जबकि ओमर गर्ल्स स्कूल के बाद विष्णुपुर की तरफ में घर के आगे जमीन को चौरस किये गृह स्वामियों पर जेसीबी चला दिया गया. जिसका विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो कुछ समय के लिये अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच कहासुनी भी हो गयी. माहौल बिगड़ते देख कुछ लोगों ने आक्रोशित को शांत कराया. जिसके बाद अतिक्रमण का काफिला आगे बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version