Begusarai News : जेसीबी से स्टेशन की दोनों तरफ, गोढ़ीयारी व पासवान टोला से हटाया गया अतिक्रमण

Begusarai News : मंगलवार को रेल तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 10:10 PM

बखरी. मंगलवार को रेल तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन के दोनों तरफ सहित गोढ़ीयारी व पासवान टोला में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान का नेतृत्व बखरी सीओ सह मजिस्ट्रेट राकेश कुमार चौधरी, एडीइएन समस्तीपुर कर रहे थे. अतिक्रमणमुक्त अभियान प्रशासन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तय समय पर शुरु हुआ. जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से ही आरंभ कर दिया गया. इससे पूर्व दुकानदारों द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से किये गये कब्जा से अपने अपने सामानों को हटा लिया था. वहीं कुछ जगहों पर लगे हुए दुकान आदि को प्रशासन ने जेसीबी से हटाने का काम किया.

रेल प्रशासन ने चलाया अतिक्रमणमुक्त अभियान, भारी संख्या में महिला व पुरुष बल तैनात

अतिक्रमण अभियान के कारण पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था. वही लोगों की भीड़ देखने को उमड़ी रही. रेलवे के एडीईएन समस्तीपुर ने बताया कि सलौना स्टेशन चौक, माल गोदाम, महादेव स्थान, पूर्वी केबिन ढाला, गोढ़ीयारी,पासवान टोला, काली मंदिर रोड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण चलाया गया. इस क्रम में दुकान से बाहर सामान फैलाने वालों से सड़क खाली कराते हुए शेड निकालकर घर बनाकर रह रहे लोगों को हटाया गया.वही रेलवे के जमीन पर अवैध रूप से ठेला-खोमचा वालों को भी हटाया गया. पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.अतिक्रमणकारी यह सुनिश्चित करें कि वे आगे से रेलवे के जमीन पर दुवारा घर व दुकान नही लगाए.उनके अनुसार आगे अतिक्रमण होने पर रेलवे के जमीन पर खड़ी की गयी अस्थायी संरचना को तोड़ कर उसका खर्च संबंधित दुकानदार व गृहस्वामी से वसूला जायेगा.

67 दुकानदारों व लोगों को रेलवे की जमीन खाली करने का दिया गया था निर्देश

कहा कि 67 स्थानीय दुकानदारों तथा लोगों को नोटिस भेज रेलवे की जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था. मौके पर बीपीआरओ कुमार सानू, आरपीएफ हसनपुर के एसआइ गोविंद सिंह, एएसआइ संजीत प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, एसएससी पीडब्ल्यूएवार्ड हसनपुर, आइओडब्लू समस्तीपुर, पीडब्लूआइ सलौना, बखरी थाना के एसआइ उमेश सिंह, कुंदन कुमार, एएसआइ संजीत कुमार पुलिसबल व रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version