युवकों ने प्राकृतिक सामग्री से तैयार सैनिटाइजर का किया छिड़काव

खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्यावरण जल संरक्षण ग्रुप बरियारपुर पूर्वी के दर्जनों उत्साही युवकों ने प्राकृतिक वस्तु जैसे नीम, तुलसी, कपूर, फिटकिरी, लौंग, एलोवेरा, जल इत्यादि सामग्रियों को मिलाकर तीन सौ लीटर सैनिटाइजर तैयार किया. उसके बाद युवकों ने सार्वजनिक स्थल खोदावंदपुर थाना परिसर, सीएसपी सेंटर, अंकित शीतल पेयजल केंद्र सिमान चौक, तारा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 1:26 AM

खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्यावरण जल संरक्षण ग्रुप बरियारपुर पूर्वी के दर्जनों उत्साही युवकों ने प्राकृतिक वस्तु जैसे नीम, तुलसी, कपूर, फिटकिरी, लौंग, एलोवेरा, जल इत्यादि सामग्रियों को मिलाकर तीन सौ लीटर सैनिटाइजर तैयार किया. उसके बाद युवकों ने सार्वजनिक स्थल खोदावंदपुर थाना परिसर, सीएसपी सेंटर, अंकित शीतल पेयजल केंद्र सिमान चौक, तारा बरियारपुर के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामगुलजार महतो व विवेक कुमार उर्फ मंतोष के अलावा बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड चार, पांच एवं छह के हर गलियों एवं मुख्य व ग्रामीण पथों के दोनों ओर छिड़काव किया गया. कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से पूरे देश में फैले रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर युवकों द्वारा एक अनोखा कदम उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version