बलिया. प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर एवं भवानंदपुर सहित टिटहियां टोला गांव के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव का शनिवार को स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिवनगर, भवानंदपुर एवं टिटहियां टोला स्थित गंगा घाट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गंगा नदी से आबादी की दूरी महज 10 से 20 मीटर ही बचने के कारण मौके पर मौजूद अभियंताओं को शीघ्र कटाव निरोधक कार्य चलाकर गांव को बचाने का निर्देश भी दिया गया. निर्देश के बाद संवेदक के द्वारा शिवनगर के समीप वार्ड संघर्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही शिवनगर, टिटहियां टोला एवं भवानंदपुर के समीप कटाव शुरू हो गया था. विभाग के द्वारा गांवों के समीप कटाव स्थल पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य चलाकर बचाने का प्रयास किया गया. वर्तमान में शिवनगर गांव के सामने लगातार कटाव जारी होने से स्थिति भयावह हो गयी है. जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों के द्वारा दी गयी सूचना पर विधायक मौके पर पहुंचकर कार्य को गति दी है. मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल, अखिलेश कुमार के साथ ग्रामीण कमलदेव साह, सुरेंद्र पोद्दार, हरदेव सिंह, डॉ अरविंद यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है