Begusarai News : मुख्यमंत्री हर घर नल का जल की सुविधा दो दिनों से बाधित, लाेग परेशान
Begusarai News : जीडीसीएल शुद्ध पेयजल आपूर्ति केन्द्र चेरिया बरियारपुर में विगत दो दिनों से ताला बंद है.
चेरियाबरियारपुर. जीडीसीएल शुद्ध पेयजल आपूर्ति केन्द्र चेरिया बरियारपुर में विगत दो दिनों से ताला बंद हैं. जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री हर घर नल का जल विगत दो दिनों से बाधित है. फलत: पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. जबकि विभागीय अधिकारी इस ओर से बेजार नजर आ रहे हैं. जिससे आमलोगों की समस्या गहरा गई है. पांच पंचायतों में लोगों के बीच शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए तैयार प्लांट हाथी का दांत साबित हो रहा है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा पानी प्लांट में तालाबंदी कर दी गई है. हालांकि तालाबंदी किस कारण से की गई है. इसका पता नहीं चल सका है. सुत्रों की मानें तो आए दिन प्लांट में कुछ ना कुछ समस्या उत्पन्न होते रहता है. जिसके फलस्वरूप स्थापना के लगभग दस साल बाद भी क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल पीने का सपना अधूरा है. जगह-जगह नल तो लगा है परंतु उससे एक बुंद पानी नहीं गिर रहा है. दो दिन से लोग परेशान हैं. जबकि जिम्मेदार मौन धारण कर कुंभकर्णी निद्रा में डूबे हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारियों तक जन सरोकार के मुद्दे से कुछ लेना-देना नहीं रह गया है. वर्तमान परिदृश्य में एक कहावत “अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता ” वाली लोकोक्तियां चरितार्थ होते नजर आ रही है.
स्थापना के 10 साल बाद भी पांचों पंचायतों में नहीं पूर्ण हुआ पाइप लाइन का कार्य
:
मुख्यमंत्री हर घर नल का जल पांच पंचायतों क्रमशः श्रीपुर, खांजहांपुर, चेरिया बरियारपुर, शाहपुर एवं पबड़ा गांव में उक्त प्लांट से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्लांट स्थापना के लगभग 10 हो गए हैं. बाबजूद इसके सभी पांच पंचायतों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी अधूरा पड़ा है. सूत्र बताते हैं किसी एक पंचायत में भी 60 प्रतिशत से अधिक कार्य का संपादन नहीं किया जा सका है. जिससे लोगों में अब उक्त योजना से जुड़े कर्मियों एवं ठीकेदारों पर से विश्वास उठ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के क्रम में सड़क को तोड़ कर खराब कर दिया जाता है. जिसकी फिर कोई सुधी नहीं लेता है. फलत: लोगों को ऐसे रास्ते से गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कभी कभी वृद्ध एवं बुजुर्गों के साथ स्कूली बच्चे गिरकर ज़ख्मी हो जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दस साल के बाद भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा नहीं होना समझ से पड़े है. वहीं लोगों ने जिला पदाधिकारी से मुख्यमंत्री हर घर नल का जल ससमय आपूर्ति करवाने तथा शेष बचे पंचायतों और वार्डों में पाइप लाइन का कार्य अतिशीघ्र पूरा करवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है