प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए सभी को साथ होने की जरूरत

जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए हर क्षेत्र में खतरा साबित होगा प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए सभी को साथ होने की जरुरत है.

By AMLESH PRASAD | April 28, 2025 10:41 PM

बेगूसराय. जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए हर क्षेत्र में खतरा साबित होगा प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए सभी को साथ होने की जरुरत है. होटल केडीएम पैलेस में जलवायु स्मार्ट शासन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी को सुदृढ़ करने विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का आयोजन यूनिसेफ, इंडिया एसडीजी ट्रस्ट तथा इंडसइंड बैंक के संयुक्त प्रायोजन में किया गया. कार्यक्रम में मिशन समृद्धि, रेडआर इंडिया और डॉ रेड्डीज फाउंडेशन ने सहयोगी भागीदार की भूमिका निभा रही है. कार्यशाला का विषयवस्तु समन्वय नागरिक कल्याण संस्थान के निदेशक संजय गौतम द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ दीपक मल्लिक तथा डॉ बलराम जाधव ने किया. इस महत्वपूर्ण आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी आशा कार्यकर्ताओं तथा आइसीडीएस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की. कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में दीपक मल्लिक सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे. जिन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारियों को सुदृढ़ करने पर अपने विचार साझा किया. मौके पर बलराम जाधव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के जोखिमों के प्रति विभिन्न क्षेत्रों की जागरूकता बढ़ाना, क्षमता निर्माण करना एवं शासन प्रणालियों को अधिक लचीला एवं सतत बनाने पर जोर दिया. संजय गौतम ने कहा कि बेगूसराय को प्रदूषण से बचाना है. आज कैंसर ऐसे बीमारी हमारे जीवन को तबाह कर रहा है. हर छह सौ व्यक्ति में एक कैंसर मरीज मिल रहा है.

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ व्यावहारिक सत्र आयोजित किया गया. जिसमें आपदा पूर्व तैयारी, जोखिम मूल्यांकन और समुदाय आधारित प्रतिक्रिया प्रणाली पर विशेष बल दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के मंसूरचक प्रभारी डॉ विनय कुमार, सुशील कुमार, सदर अस्पताल से कृष्ण कुमार सिंह, शुभम कुमार, प्रभात रंजन, आइसीडीएस एल एस श्रेया, सुमन, नीतू कुमारी, मेधा कुमारी, किरण, बबीता सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, रौशन कुमार, अजय कुमार, प्रमोद झा, राहुल कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है