14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण को दुरुस्त रखने के लिए सभी लोगों को संकल्पित होने की जरूरत : प्रबंधक

आज जिस तरह से समय में बदलाव होते जा रहा है वैसे समय में पर्यावरण को दुरुस्त रखने के लिए हम सबों को संकल्पित होना होगा.

बेगूसराय. आज जिस तरह से समय में बदलाव होते जा रहा है वैसे समय में पर्यावरण को दुरुस्त रखने के लिए हम सबों को संकल्पित होना होगा. उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसबीआई बेगूसराय मुख्य शाखा द्वारा शाखा परिसर, एसडीओ कैंपस तथा जिला कंप्यूटर केंद्र में पौधा रोपण कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक हरेराम सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने कहा कि आज शहर से लेकर गांव तक पेड़ लगाने, अवैध तरीके से हो रहे वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने, लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना पड़ेगा. तभी विश्व पर्यावरण दिवस की सही मायने में सार्थकता साबित होगी. मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक श्री सिंह द्वारा वर्तमान पर्यावरण की परिस्थिति तथा जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अधिकाधिक वृक्षों को लगाने का आह्वान किया गया. उप शाखा प्रबंधक रमन कुमार ने हर व्यक्ति से अपने जीवन काल में कम से कम 10 पेड़ लगाने का आग्रह किया. इस मौके पर उप प्रबंधक सरोज कुमार, केशव कुमार तथा सोमनाथ कुमार,गोपाल मिश्रा, दीपा कुमारी, अनीशा कुमारी, रितिका कुमारी, प्रिया कुमारी, विकास कुमार, जीवेश कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को नेशन वॉलंटरी एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा एक तरफ जहां बेगूसराय आर पी एफ पोस्ट के समीप पौधारोपण करते हुए फलदार पौधों का वितरण किया गया. इसके साथ ही प्रभात फेरी आयोजित की गयी. वही जीडी कॉलेज परिसर में एन एस एस स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया . बेगूसराय स्टेशन परिसर में नेशन वॉलंटरी एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान मॉर्निंग वॉकर संघ के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मालूम हो कि कार्यक्रम को आयोजित करने वाले संस्था पांच संस्था का कस्टोडियम है. जिसमें साइंस फॉर सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट, विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान, ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय समिति, लक्ष्य ज्योति महिला कल्याण विकास समिति एवं संपूर्ण जागृति जुड़ा हुआ है. इस पांच संस्था मिलकर के समाज के विभिन्न कामों को और विभिन्न वर्ग में पहुंचने के लिए यह कस्टोडियन के माध्यम से शुरू की है. विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के मॉर्निंग वॉकर संघ के साथ मिलकर करके बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर से एक प्रभात फेरी शुरू करके पावर हाउस चौक होते हुए फ्लावर ओवर के नीचे तक जाकर जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर अशोक कुमार, डॉ मुरलीधर मुरारी , पूर्व न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह, विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के मनोज कुमार, साइंस का सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा, विकास रंजन, प्रमोद कुमार झा, नवनीत कुमार एवं अन्य लोगों ने और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम को काफी शानदार तरीके से आयोजित किया. मॉर्निंग वाकर संघ के डा नलिनी रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, सेवानिवृत्ति जज सुनील कुमार सिंह, आई डीए अध्यक्ष डा मुरारी मोहन, अशोक कुमार गौतम,जद यू, नेता पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सोनू, चन्द्रशीला कुमारी, तुलानंद सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रत्नेश कुमार, एसआई शैलेश कुमार, अधिवक्ता अंजनी शरण आदि आदि को अमरूद का पौधा भेंट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें