बेगूसराय. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेगूसराय संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक मो तैयब ने बाजार समिति में मौजूद मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सातों विधानसभा वार एवं इवीएम रिसीविंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर वज्रगृह के नोडल पदाधिकारी एवं मतगणना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिये इवीएम और वज्रगृह तैयार की जा रही है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जाने वाले एवं डिस्पैच सेंटर का भी मुआयना किया, जो की जीडी कॉलेज में अवस्थित है. जीडी कॉलेज प्रांगण में स्थित दोनों सेगमेंट के बारे में सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इवीएम का रेंडमाइजेशन के उपरांत इवीएम का कमिश्निंग की शुरुआत की जायेगी. मतदान दिन के एक दिन पूर्व इवीएम का डिस्पैच जीडी कॉलेज से ही किया जायेगा. इसी क्रम में प्रेक्षक ने आइओसीएल में अवस्थित सेंट्रल स्कूल के मतगणना केंद्रों का भी निरीक्षण किया. 13 मई को 2,070 मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है. :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है