जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कटाव निरोधक कार्य का किया निरीक्षण

मानसून के आते ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है. विगत तीन दिनों से जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये रविवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी के द्वारा बलिया प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप कराये गये कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:10 PM

बलिया. मानसून के आते ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है. विगत तीन दिनों से जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये रविवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी के द्वारा बलिया प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप कराये गये कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने शिवनगर गांव के समीप कराये गये कटावनिरोधक कार्य एवं भवानंदपुर के टायटियां टोला के समीप कराये गये कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित संवेदक को बालू का भंडारण एवं बोरा का भंडारण करने का भी निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप पूर्व में कराये गये कटाव निरोधक कार्य को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेवारी है. कार्य सुरक्षित रहेगें तो गांव भी सुरक्षित ही रहेगें. जिसके लिये संवेदक को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की क्षति होगी तो संवेदक के द्वारा फ्लड फाइटिंग कर कार्य को बचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जलस्तर में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुये जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये विभाग तैयार है. बताया जाता है कि शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप करीब 8 करोड़ की लागत से 800 मीटर में कटाव निरोधक कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराये गये हैं. जबकि शिवनगर एवं टायटिया के बीच में करीब 300 मीटर खाली स्थान में कार्य नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों में मायूसी व्याप्त है. समय रहते खाली स्थान में कटाव निरोधक कार्य नहीं किये गये तो शिवनगर एवं टिटहियां के ग्रामीणों पर संकट का बादल मंडराता ही रहेगा. हालांकि विभागीय अधिकारी बताते हैं कि उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद ही खाली स्थान में कटावनिरोधक कार्य चलाये जाने का निर्देश मिलने के बाद ही कार्य शुरू कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल एवं संवेदक के साइड इन्चार्ज अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version