आरकेसी मैदान के सभागार से खेल के महंगे सामान की चोरी

फुलवड़िया थानाक्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. चोर अब घर, दुकान को टार्गेट करने के बजाय बच्चों के महंगे खेल उपकरणों व तकनीकी सामनों की चोरी करने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:48 PM

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. चोर अब घर, दुकान को टार्गेट करने के बजाय बच्चों के महंगे खेल उपकरणों व तकनीकी सामनों की चोरी करने लगे हैं. ऐसा ही 21 जून की देर रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र के आरकेसी मैदान के सभागार में दो रूम का ताला व गेट को क्षतिग्रस्त कर अज्ञात चोरों ने महिला एवं पुरूष कबड्डी एवं एथलेटिक्स खिलाड़ी के हजारों के महंगे सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के दीपक कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे जब वह आरकेसी ग्राउंड पर पहुंचे तो सामान रखने वाले दोनों रूम के दरवाजे को टूटा हुआ देखकर उनके होस उड़ गये जब रूम में देखा तो बच्दोबच्चों के सभी महंगे खेल उपकरण जिनकी किमत लगभग 50 हजार से अधिक होगी गायब थे. आसपास के लोगों से जब इस बात की उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि दो बजे के आसपास चार पांच की संख्या में संदिग्ध युवक कुछ सामान लेकर बचपन स्कूल की ओर भाग रहा था. इस संबंध में दीपक कुमार ने फुलवड़िया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस ने कहा घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं इस चोरी की घटना से प्रतिदिन आरकेसी मैदान आने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version