एक सितंबर को बखरी के सलौना स्टेशन पर रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेन
पूर्व-मध्य रेलवे ने बखरी के रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है.एनजेपी उदयपुर एक्सप्रेस अब बखरी के सलौना स्टेशन पर भी रुकेगी.फिलहाल रेलवे प्रयोग के तौर पर यहां स्टॉपेज दे रहा है.
बखरी. पूर्व-मध्य रेलवे ने बखरी के रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है.एनजेपी उदयपुर एक्सप्रेस अब बखरी के सलौना स्टेशन पर भी रुकेगी.फिलहाल रेलवे प्रयोग के तौर पर यहां स्टॉपेज दे रहा है.आगे का फैसला बाद में किया जाएगा.सलौना स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव देने से अजमेर शरीफ और कामख्या मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी.एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. यह ट्रेन 1 सितंबर से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 8.25 में खुलेगी,जो किशनगंज,कटिहार,खगड़िया, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,हाजीपुर के रास्ते गोरखपुर, लखनऊ,बरेली,पुरानी दिल्ली,अलवर,जयपुर जक्शन, उदयपुर सिटी तक चलेगी.इसके चलने से स्थानीय यात्रियों तथा किसान मजदूरों का आने जाने में आसानी होगी. सलौना स्टेशन समस्तीपुर खगड़िया रेललाइन के बीच स्थित है.इस स्थान पर शक्तिपीठ पुरानी दुर्गा मंदिर के साथ-साथ बाबा हरिगिरी धाम,जयमंगलागढ़,काबर झील हैं.एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज होने से भक्तों को यहां पहुंचने में बड़ी सहूलियत होगी.
सलौना स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज :
पूर्व- मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीटीएम ने इस संबंध में पत्र जारी कर सूचना दी है.यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उदयपुर-एनजेपी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का समस्तीपुर मंडल के सलौना स्टेशन पर 1 सितंबर से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है .ट्रेन काे सांसद दिखायेंगे हरी झंडी :
रेलवे के क्षेत्र में बखरी वासियों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी होती दिख रही है.शीघ्र ही बखरी के सलौना स्टेशन पर एनजेपी-उदयपुर एक्सप्रेस 19601/19602 गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित होगा.इस निमित समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सांसद गिरिराज सिंह के नाम पत्र जारी कर एक सितंबर की तिथि मुकर्रर की बात कही गई है.उस दिन क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.इस खबर से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.बखरी अनुमंडल की लाखों की आबादी को इससे फायदा होगा.मालूम हो कि यहां बीते दस वर्षों से स्टेशन का विकास तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी.कई दफा वृहत आंदोलन भी चलाया गया था.आंदोलन के असर के कारण एक्सप्रेस ट्रेन को देखने का समय यहां के लोगों को अब जाकर साकार हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है